scorecardresearch

Bharatpur News: ऐतिहासिक डीग जलमहल में ब्रज होली महोत्सव की धूम, देखने को मिली लोक कार्यक्रमों की छटा

पूरे देश में होली के रंग अब जमकर बिखरने लगे हैं. लोगों पर अब इसका खुमार चढ़ने लगा है. राजस्थान के भरतपुर में भी होली उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. जिसका आगाज हुआ रंगीन फव्वारों के साथ...यहां ऐतिहासिक डीग जलमहल बृज होली महोत्सव के तहत रंगीन फव्वारों का आयोजन किया गया..जहां रंग-बिरंगे पानी के बीच लोक कार्यक्रमों के छटा देखने को मिली..और शुभारंभ हुआ शानदार रंगोत्सव का .