scorecardresearch

Gujarat Community Kitchen: गुजरात के इस गांव में बूढे़ ही बूढ़े... एक दूसरी की मदद के लिए है कम्यूनिटी किचन, जानिए क्या है ये कॉन्सेप्ट?

गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा के एक गांव में ज्यादा आबादी बुज़ुर्गों की है. इस गांव के युवा या तो शहरों में बस गए हैं या फिर विदेश चले गए हैं. ऐसे में यहां अकेले रह रहे बुज़ुर्गों की खाने-पीने की समस्याओं के लिए कम्युनिटी किचन (Community Kitchen) की व्यवस्था है. जहां गांव के सभी बुजुर्ग एक साथ मिलकर खाना खाते हैं. गांव की समस्याएं सुलझाते हैं और महिलाएं भजन-कीर्तन करती हैं