scorecardresearch

संविधान के 75 साल पर चर्चा में तकरार, Rajya Sabha में मचा घमासान

संविधान के 75 साल पूर होने पर देश की संसद में संविधान में चल रही चर्चा को लेकर सियासत गर्म है. लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान को चोट पहुंचाने के लिए कांग्रेस और गांधी-नेहरु परिवार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि जवाहरलाल नेहरु ने पहला संविधान संशोधन कर अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया. तो राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लगाए गए एक-एक आरोप का जवाब दिया. खड़गे ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी, वो संविधान के महत्व को नहीं समझ सकते. वहीं प्रियंका गांधी ने आर्मी चीफ के दफ्तर से पाकिस्तान के सरेंडर वाली ऐतिहासिक तस्वीर हटाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई.