scorecardresearch

Anna Sebastian Death: वर्कलोड से कर्मचारी की मौत! 8 घंटे और 5 दिन से ज्यादा काम नहीं, जानिए शशि थरूर ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के पुणे में एक जानी मानी कंपनी अर्न्स्ट एंड यंग (EY) की 26 साल की CA एना सेबेस्टियन पेरायिल की मौत हो गई. इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी दुख जताते हुए अपनी बात कही है. शशि थरूर ने सप्ताह में काम के घंटों को कम करने और पांच दिन काम का सुझाव दिया है.