दक्षिण अफ्रीका से निकले ओमिक्रॉन वेरिएंट ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत के 15 राज्यों में अपने पांव पसार लिए हैं. 15 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 238 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. ओमिक्रॉन से डरने की नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करने की जरुरत है. हमें और आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है. ओमिक्रॉन को हराया जा सकता है और तमाम लोगों ने नए वेरिएंट को मात दी भी है. आज हम आपकी मुलाकात दिल्ली के एक ऐसे शख्स से करा रहे हैं जिसने ओमिक्रॉन वेरिएंट को मात दी. देखें Video.
The new variant of coronavirus is spreading rapidly in the country. So far a total of 238 cases of the Omicron variant have been reported in India. People should not panic and they should strictly follow all COVID protocols. In this video, Omicron recovered patient shares his experience.