कोरोना की रफ्तार थमी तो बाजारों की रौनक लौट आई. राहत की सौगात के बीच लोगों ने भी जमकर खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी का असर ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की शॉपिंग पर दिखने लगी। त्योहारों के सीजन में बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी. कुशमैन एँड वेकफील्टी की एक रिपोर्ट जुलाई सितंबर तिमाही के बीच बाजारों में आई रौन की गवाही दे रही है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बाजारों में ग्राहकों के लौटने से अब दुकानों की लीज में इजाफा हुआ है. पहले के मुकाबले अब कारोबारी ज्यादा दुकानें लीज पर ले रहे है.