कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव का सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि उसे देश में घुसने ही नहीं दिया जाए. इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर विदेशों और खासतौर से जोखिम वाले देशों से आ रहे लोगों की जांच के सिलसिले में गाइडलाइन सख्ती से लागू कर दी गई है. देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री रोकने के लिए एयरपोर्ट तैयार हैं. विदेशों से आनेवाले यात्रियों की कोरोना जांच और रिपोर्ट आने तक इंतजार के लिए उन्हें रोकने के लिए हवाई अड्डे पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. देखें.
The Indian government has prepared an action plan to deal with the new variant of coronavirus. A special arrangement has been made for testing international passengers at the airport itself. Watch this video to know more.