scorecardresearch

Rajouri के घने जंगलों में घिरे आतंकियों के खात्मे का काउंटडाउन शुरू ? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

सेना के काफिले पर कायराना हमले के बाद आतंकी घने जंगलों में अपनी जान बचाने के लिए छुपते घूम रहे हैं. लेकिन आतंकियों को पाताल से भी ढूंढ निकालने के मकसद से सुरक्षा बल इलाके में बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं.. घने जंगलों में सेना हेलिकॉप्टर और ड्रोन जैसे आधुनिक चीजों का इस्तेमाल कर रही है. हमारा दूसरा सवाल है कि राजौरी के घने जंगलों में घिरे आतंकियों के खात्मे का काउंटडाउन शुरू? आतंकियों को दबोचने का सेना का अभियान कैसे चल रहा है इसके बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं वहां मौजूद हमारे संवाददाता सुनील जी भट्ट.

After the cowardly attack on the army convoy, the terrorists are hiding in the dense forests to save their lives. But the security forces are running a big operation in the area with the aim of finding the terrorists even from the underworld.