scorecardresearch

Mount Kiagar-Ri: देश की बेटी शौर्या ने किया कमाल, 18 साल की उम्र में माइनस 37 डिग्री में फतह किया माउंट क्यागर-री

महाराष्ट्र के यवतमाल के 18 साल की शौर्या गोविंद बजाज ने लेह लद्दाख क्षेत्र में माउंट क्यागर री पर चढ़ाई कर ली है. इस चोटी की ऊंचाई 6 हजार 176 मीटर है. जब पारा शून्य से 37 डिग्री नीचे था, तब शौर्या ने अपनी शारीरिक क्षमताओं से इतिहास में छाप छोड़ दी.