scorecardresearch

Holi 2024: होली के रंग में रंगने लगा पुरा देश, फागुन के गीतों पर झूमते नजर आए लोग

देशभर में होली की धूम देखने को मिल रही है. रंगों का यह त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. होली रंगों का त्योहार है जिसे रंग-गुलाल और पानी के साथ मनाया जाता है. हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.

Holi is being celebrated all over the country. This festival of colors is celebrated with great pomp every year. Holi is a festival of colors which is celebrated with colors, gulal and water.