देशभर में होली की धूम देखने को मिल रही है. रंगों का यह त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है. होली रंगों का त्योहार है जिसे रंग-गुलाल और पानी के साथ मनाया जाता है. हालांकि देश के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.
Holi is being celebrated all over the country. This festival of colors is celebrated with great pomp every year. Holi is a festival of colors which is celebrated with colors, gulal and water.