scorecardresearch

दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल लॉन्च, देशभर से बच्चे ले सकेंगे दाखिला

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पहले वर्चुअल स्कूल को लॉन्च करने का ऐलान किया है. इस वर्चुअल स्‍कूल में क्‍लासेज़ पूरी तरह ऑनलाइन होगी. स्‍टूडेंट्स अपने घर से ही कक्षा की पूरी पढ़ाई कर सकेंगे. इस स्‍कूल का नाम दिल्‍ली मॉडल वर्चुअल स्‍कूल होगा. शुरूआत में इसमें कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होगी. इस स्कुल में देशभर से बच्चे दाखिला ले सकेंगे.

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced to launch the first virtual school in Delhi. The classes in this virtual school will be completely online. Students will be able to complete their class studies from their home.