scorecardresearch

COVID: Omicron खतरे के बीच बूस्टर डोज की तैयारी में भारत बायोटेक, देखें क्या है प्लान

ओमिक्रॉन के विरुद्ध जारी युद्ध में सभी तरह के हथियारों को तैयार किया जा रहा है. बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया और देश अपनी-अपनी तैयारी में जुट हुए हैं. हर उस विकल्प पर विचार हो रहा है जो संक्रमण को खत्म करने या कम करने में मददगार साबित हो सकता है. देश में अब वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी तेज हो गई है. भारत बायोटेक ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास एक आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने नाक से दी जाने वाली वैक्सीन तैयार की है, जिसे बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. देखें पूरी खबर.

Bharat Biotech has sought permission from DCGI to conduct phase-3 trials for its intra-nasal Covid vaccine which will be used as a booster dose. Watch this video to know more about this story.