scorecardresearch

15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग राज्यों की कैसी है तैयारी, देखें

नए साल की 3 जनवरी वो शुभ तारीख होगी जब हिंदुस्तान में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच मिलना शुरू हो जाएगा. नए साल पर वायरस के नए स्वरूप से लड़ने के लिए नई जंग की तैयारी भी शुरू हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों के साथ बैठक में कई चीजों की घोषणा की गई. राज्यों को 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाने की सलाह दी गई है. दूसरे सभी केंद्रों पर 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण टीम और अलग कतार रखने की सलाह भी दी गई है. बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग राज्यों की कैसी है तैयारी, देखें.

Amid concerns of Omicron variant, India will begin vaccination of children aged 15-18 years from January 3rd, 2022. States have made a special arrangement for the vaccination of children. Take a look at preparations of various states regarding vaccination of children.