मध्य प्रदेश के भोपाल में धोती कुर्तें के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ख़ास बात ये है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पूरी टीम को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की टिकट भी मिलेगी. ताकि ये सभी रामलला के दर्शन कर सकें और ऐतिहासिक पल के गवाह बनें. इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी असल में युवा वैदिक ब्राह्मण हैं. इतना ही नहीं वहां कमेंट्री भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हो रही है. 3 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
A cricket competition was organized in Bhopal, Madhya Pradesh with dhoti and kurtas. The special thing is that the entire team that wins this tournament will also get tickets for the consecration ceremony of Ram temple to be held in Ayodhya. So that all of them can have darshan of Ramlala and become witnesses of the historical moment. The players participating in this competition are actually young Vedic Brahmins. Not only this, commentary is also being done there along with Vedic chanting. A total of 12 teams are participating in this cricket tournament which lasts for 3 days.