scorecardresearch

Cyber Fraud: FedEx के नाम पर बेंगलुरु में वकील से 15 लाख की ठगी, आप ना हो जाए शिकार, देखें ये वीडियो

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर जालसाजी का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. क्या पर्सनल ऐप्स और क्या सरकारी...सभी के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला बेंगलुरु का है जहां एक वकील फर्जी FedEx घोटाले का शिकार हो गई. साइबर क्रिमिनल्स ने उनसे वीडियो कॉल पर 36 घंटे तक पूछताछ की. ब्लैकमेल किया और कैमरे पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया. इसके अलावा 15 लाख रुपये भी ऐंठ लिए. लिहाजा ऐसे साइबर क्रिमिनल्स से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, cyber fraud is also increasing of technology. Whether through personal apps or government apps, cyber criminals are making people victims of fraud.