scorecardresearch

SIM Card से कैसे हो रहे Cyber Fraud, क्या है इससे बचाव का तरीका ? जानिए सबकुछ

देश में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. दिनों-दिन साइबर अपराधी नए तरीके अपनाकर लोगों को लूट रहे हैं. साइबर अपराधी कभी गिफ्ट ऑफर के नाम पर और कभी डिलीवरी के नाम पर अपने जाल में फंसाते हैं. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ऐसे ही एक मामले की सुनवाई करते हुए एक व्यक्ति को एक सिम कार्ड की इश्यू सिफारिश की. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई कि आरोपी ने एक ही नाम पर 35 सिम कार्ड खरीदा था. यही नहीं साइबर क्रिमिनल दूसरों के नाम पर सिम इश्यू कराकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. लिहाजा फर्जी सिम कार्ड इश्यू कराने वाले अपराधियों से खुद सतर्क हो जाएं

In This Video, Incidents of cyber fraud are increasing continuously in the country. Day by day cyber criminals are robbing people by adopting new methods. Cyber ​​criminals sometimes trap people in the name of gift offer and sometimes in the name of delivery.