बिपरजॉय च्रकवात अब से कुछ ही देर में गुजरात के तटों से टकराने वाला है. उससे पहले नासा ने यह तस्वीर जारी की है. यह तस्वीर अंतरिक्ष से ली गई है. जिसका मूल फोकस गुजरात के करीब अरब सागर पर है. नासा की तस्वीहर में बिपरजॉय के विकराल रूप को देखा जा सकता है. नासा की अर्थ ऑब्जर्वेट्री ने इस तस्वीर को जारी किया है. इस पिक्चर में समुद्र पर सफेद तूफान का बेहद बड़ा घेरा नजर आ रहा है. जो पूरी तरह से इस क्षेत्र में छाया हुआ है. यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि तूफान का स्तर कितना बड़ा है.
The American space agency NASA, while releasing the picture of Biparjoy cyclone, has warned that this form can be dreadful.