जब आसमान से कुदरत ने चुनौती पेश की तो इस चुनौती का जवाब कोस्ट गार्ड और NDRF के जवानों ने दिया. पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान रविवार रात को जमीन से टकराया. तूफान के टकराने से पहले ही कोस्ट गार्ड और NDRF के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था. इन जवानों ने अपने हौसले से पश्चिम बंगाल के लोगों को तमाम मुसीबतों से बचा लिया. देखिए ये रिपोर्ट.
Cyclone Remal hit the coast near Sundarban at a speed of 135 km. The effect of the storm is visible from Bengal to Odisha.