scorecardresearch

Varanasi Flood: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से डूबा दशाश्वमेध घाट, NDRF की टीम तैनात

धर्मनगरी काशी में गंगा नदी उफान पर बह रही है. गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह बदलनी पड़ गई है. गंगा आरती अब 10 फीट पीछे ऊंचाई पर हो रही है. कई घाटों का संपर्क आपस में टूट गया है. हालात को देखते हुए गंगा में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है.

Dashashwamedh Ghat, which has become the identity of Ganga Aarti in Kashi, is in the grip of the flood in Ganga. Due to the rapid increase in the water level of Ganga, many steps of Dashashwamedh Ghat have been submerged in water.