scorecardresearch

Digital Library के जरिए Punjab की ऐतिहासिक विरासत सहेज रहे हैं देविंदर सिंह, देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट

जिंदगी में आगे बढ़ने का हर कोई सपना देखता है. मगर सपने उसी के हकीकत में तब्दील होते हैं, जो उनको पाने के लिए जमीन पर पूरी लगन और ईमानदारी से काम करता है. आज ऐसे ही एक शख्स की बात करते हैं, जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी बनाई. आपको बताते हैं चंडीगढ़ की इस डिजिटल लाइब्रेरी को तैयार करने की पीछे की आखिर सोच क्या रही.

Everyone dreams of moving forward in life. But dreams turn into reality for those who work with full dedication and honesty on the ground to achieve them. Today let's talk about one such person, who made Punjab Digital Library on the basis of his hard work and dedication. Let us tell you what was the thinking behind preparing this digital library of Chandigarh.