scorecardresearch

दिल्ली-NCR में सर्द हो रहा दिसंबर, Yamuna Expressway पर इससे ज्यादा तेज नहीं चला सकेंगे वाहन

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का असर दिखना शुरू हो गया है. सर्दियों में कोहरे की वजह से हादसे ना हों इसके लिए यमुना प्राधिकरण की तरफ से वाहनों की रफ्तार कम कर दी गई है. यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों की रफ्तार पहले 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसको सर्दियों में कोहरे की वजह से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है. वहीं भारी वाहनों के लिए पहले रफ्तार की सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिसको कम करते हुए 60 किलोमीटर प्रति घंटा तय कर दिया गया है.

The effect of fog has started becoming visible in Delhi-NCR. To avoid accidents due to fog in winter, the Yamuna Authority has reduced the speed of vehicles. The speed of light vehicles on Yamuna Expressway was earlier 100 kilometers per hour, which has been reduced to 80 kilometers per hour due to fog in winter. Earlier the speed limit for heavy vehicles was 80 kilometers per hour, which has been reduced to 60 kilometers per hour.