रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में बहुत से लोगों को बुलाया गया है. जिसमें एक नाम 'रामायण' की 'सीता' दीपिका चिखलिया का भी है. जो प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या पहुंचेंगी. वह अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत उत्साहित है. दीपिका चिखलिया से हमारी संवाददाता रोशनी विश्वकर्मा ने खास बातचीत की. देखिए रोशनी विश्वकर्मा के साथ दीपिका चिखलिया का EXCLUSIVE INTTERVIEW
Deepika Chikhalia, 'Sita' of 'Ramayana', is going to reach Ayodhya on the day of Pran Pratistha. TV's Sita i.e. Deepika Chikhalia is very excited for the Ram temple in Ayodhya. Our correspondent Roshni Vishwakarma had a special conversation with Deepika Chikhalia.