scorecardresearch

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, ब्रह्मोस से 1700 करोड़ की डील फाइनल

देश की नौसेना को और मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने बड़ा सौदा किया है. भारतीय नौसेना को और ज्यादा घातक बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने दोहरी भूमिका वाली ब्रह्मोस मिसाइल उसे देने का फैसला किया है. रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस मिसाइल बनाने वाली कंपनी BAPL के साथ सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल की दोहरी भूमिका के लिए एक करार किया है जो 1700 करोड़ रुपये का है.

The defence ministry has signed Rs 1,700-crore contract with BrahMos Aerospace Pvt Ltd for buying additional dual-role capable missiles for Indian navy. Watch this show to know more.