अगर आप दिल्ली आए हैं और रेल भवन गए हैं तो आपकी नजर ऐतिहासिक रेल इंजन पर जरुर गई होगी. अब इस 107 साल पूराने इंजन को रेल संग्रहालय भेज दिया गया है, उसकी जगह पर रेल भवन में नए हाईस्पीड इंजन के मॉडल को लगाने की तैयारी है. ये दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का 779 इंजन है, जो विश्व धरोहर की सूची में शामिल है. 1914 में इस भाप इंजन को ग्लास्गो में तैयार किया गया था. इसे विशेष तौर पर पहाड़ों में चलने के लिए बनाया गया था और आजादी मिलने के बाद इस इंजन को दिल्ली लाया गया. जानें इस इंजन का दिलचस्प इतिहास.
A 100-year-old steam engine, which was installed on the premises of the Rail Bhawan in Delhi, was recently moved to a museum in Delhi. This rail engine was manufactured in Glasgow. Watch this video to know more about this story.