scorecardresearch

Rashtrapati Bhavan: पब्लिक के लिए खुला Delhi का 'अमृत उद्यान', जानें टाइमिंग और टिकट से जुड़ी जानकारी

अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खुल गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका उद्घाटन किया. इस बार उद्यान उत्सव दिव्यांगों, महिलाओं ,अनाथ बच्चों और डिफेंस फोर्सेज के लिए चार अलग-अलग दिन विशेष तौर पर रिजर्व होगा. 2 फरवरी से लोग अमृत गार्डन में लगे अलग-अलग तरह के फूलों, फव्वारों, सर्कुलर गार्डन की खूबसूरती को करीब से देख पाएंगे.

Amrit Udyan has opened for the general public from today. President Draupadi Murmu inaugurated it. This time the Udyan Utsav will be specially reserved on four different days for the disabled, women, orphan children and defense forces. From February 2, people will be able to closely see the beauty of different types of flowers, fountains and circular gardens installed in Amrit Garden.