दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा सरकार बताया. हांलाकि उन्होंने दिल्ली को चुनाव से पहले कई सागातें दी और सावरकर कॉलेज का एलान भी किया. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर जवाब देते हुए जमकर हमले किए और कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं, बल्कि बीजेपी में है. वहीं कांग्रेस ने सावरकर के मुद्दे पर बीजेपी को आड़े हाथ लिया और कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी सांप्रदायिकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.