दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं, और प्रचार का शोर अब थम चुका है, लेकिन उससे पहले दिल्ली चुनाव के फाइनल राउंड में तमाम पार्टियों ने पूरा दम खम लगाया. बीजेपी ने अंतिम राउंड में पूरी ताकत झोंक दी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने दिल्ली के अलग अलग इलाकों में रोड शो किए. आम आदमी पार्टी ने ना सिर्फ बीजेपी पर निशाना साधा बल्कि एक बार फिर दिल्ली में बंपर जीत का दावा किय़ा. कांग्रेस की ओर से मोर्चा प्रियंका गांधी ने संभाला. दिल्ली में रोड शो किया और राजधानी में बदलाव का दावा किया.