scorecardresearch

रंग बिरंगे Tulip से महकेगी दिल्ली, अलग-अलग रंगों के फूल देख सकेंगे लोग

इस साल दिल्ली वालों को ट्यूलिप गार्डन देखने के लिए कश्मीर या फिर विदेश जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि दिल्ली सरकार राजधानी को फूलों का शहर बनाने की कोशिशों में जुटी है. दरअसल राजधानी में ट्यूलिप फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में रंग बिरंगे सुंदर ट्यूलिप देखने के लिए मिलने वाले हैं.

This year, Delhiites do not need to go to Kashmir or abroad to see the Tulip Garden. Because the Delhi government is making efforts to make the capital a city of flowers. Actually, Tulip Festival is being organized in the capital. Colorful and beautiful tulips are going to be seen in this festival.