दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोप में ईडी की गिरफ्त में हैं. जेल में होने के बाद भी वो दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बता रही है. तो बीजेपी उनसे इस्तीफा मांग रही है. इस बीच केजरीवाल को हाई कोर्ट से भी गिरफ्तारी को गलत बताने वाली याचिका पर राहत नहीं मिली है. लेकिन सबसे बड़ा धमाका उनकी पत्नी ने ये बोलकर कर दिया कि 28 मार्च यानि कल केजरीवाल कोर्ट में तथाकथित शराब घोटाले की हर परत का खुलासा करेंगे. इसके बाद सियासी गर्मी तो बढ़नी ही थी. लिहाजा नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई.
In This Video, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is in the custody of ED on liquor scam charges. Despite being in jail, he still holds the post of Chief Minister of Delhi. On one hand, Aam Aadmi Party is calling Kejriwal's arrest wrong. So BJP is demanding his resignation. Meanwhile, Kejriwal has not received relief from the High Court even on his petition stating that the arrest was wrong. But the biggest blast was given by his wife by saying that on March 28 i.e. tomorrow, Kejriwal will reveal every layer of the so-called liquor scam in the court. After this the political heat was bound to increase. Therefore the rhetoric of the leaders also intensified.