scorecardresearch

Delhi Coaching Centres: दिल्ली के कोचिंग सेंटर्स पर एक बार फिर एक्शन, अवैध कोचिंग सेंटर सील

दिल्ली(Delhi) में पिछले महीने एक कोचिंग सेंटर(Delhi Coaching Centre Incident) के बेसमेंट में घुसे पानी में डूबने से तीन UPSC अभ्यर्थियों की मौत के बाद MCD ने कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, MCD ने अब तक ऐसे 248 सेंटर्स की पहचान की है जो बिल्डिंग रूल्स(MCD Action) की अनदेखी कर चल रहे हैं. इनमें 154 कोचिंग सेंटर्स, 81 लाइब्रेरी और 12 स्कूल हैं. MCD की एक्शन टेकन रिपोर्ट के अनुसार, 248 में से 139 यानी 56 फीसदी से ज्यादा कोचिंग सेंटर ने तो बिल्डिंग प्लान तक की मंजूरी नहीं ली.