scorecardresearch

IIT के 2 छात्रों की खुदकुशी के मामले में कोर्ट ने की टिप्पणी, कहा स्टूडेंट्स अच्छे नंबर लाएं लेकिन जीवन में यही सबकुछ नहीं

दिल्ली IIT के दो छात्रों के सुसाइड मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि सभी IIT अपने छात्रों को ये समझाने की कोशिश करें कि परीक्षा में अच्छे नंबर लाना ही जीवन में सबसे जरूरी चीज नहीं है. कोर्ट ने कहा कि छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के दबाव में आए बगैर भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं.

During the hearing of the petition filed in the suicide case of two students of Delhi IIT, Delhi High Court has said that all IITs should try to make their students understand that getting good marks in the examination is not the most important thing in life. The court said that students can give their best without coming under pressure to perform better.