दिल्ली में यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. आज आम आदमी पार्टी के नेता यमुना के पानी से भरी बोतलें लेकर बीजेपी दफ्तर की तरफ मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. वहीं केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर उठाते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया. क्योंकि हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने के आरोप के बाद आज फिर चुनाव आयोग ने केजरीवाल से 5 सवाल पूछ लिया. जिससे आम आदमी पार्टी तिलमिलाई हुई है.