दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. अब तक के आए रुझानों और नतीजों में दिल्ली में 27 साल बाद दिल्ली में BJP सरकार की वापसी होती दिख रही है. तो वहीं AAP को बड़ा झटका लगा है. नई दिल्ली सीट से AAP उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. तो वहीं जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को भी करारी शिक्सत का सामना करना पड़ा है. गनीमत की बात ये है कि कालकाजी सीट से दिल्ली की मौजूद सीएम आतिशी ने जीत हासिल की है. बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम ने सोशल मीडिया X पर बधाई देते हुए इसे सुशासन और विकास की जीत बताया है.