Delhi Assembly Elections Date Announced: दिल्ली के सियासी दंगल का शंखनाद हो चुका है. दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विपक्षी दलों के लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है, चुनाव आयोग ने कहा- कि चुनावी पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.