दिल्ली चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने वादों और दावों का पिटारा खोल दिया. जिससे दिल्ली की जनता को ये तय करना मुश्किल हो रहा है कि वो किधर जाए और किसके वादों पर ऐतबार करे. आज आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर 15 गारंटियों का ऐलान किया. जिसमें महिला सुरक्षा, युवकों को रोजगार, यमुना सफाई, महंगाई से मुक्ति, छात्रों और बुजुर्गों से कई वादे किए गए. साथ ही ये भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सभी योजनाएं कर देगी. जबकि बीजेपी केजरीवाल के वादों की याद दिला रही है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को झूठा करार दे रही है.