विपक्षी खेमे में दरार भले ही दिल्ली चुनाव के दौरान दिखी हो. लेकिन उनके बीच आपसी मतभेद पहले ही शुरू हो चुके थे. हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे. सवाल है कि दिल्ली चुनाव बना है I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार की वजह ? दिल्ली चुनाव विपक्षी गठबंधन में बिखराव का ट्रिगर प्वाइंट बना है. विपक्षी दलों ने दिल्ली चुनाव के माध्यम से कांग्रेस को संदेश दे दिया है कि वो विपक्षी गठबंधन का निर्विवाद नेतृत्व कर्ता नहीं है.