scorecardresearch

Delhi Elections 2025: दिल्ली में BJP ने खोले 'पूरे पत्ते', चुनाव के लिए सभी उम्मीदवार घोषित, देखिए

दिल्ली चुनाव की बढ़ती गहमागहमी के बीच बीजेपी ने आज अपने पूरे पत्ते खोल दिये. चौथी लिस्ट जारी कर उसने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. लेकिन खास बात ये है कि स्मृति इरानी और नूपुर शर्मा चुनाव नहीं लड़ पाएंगी. क्योंकि उनके नामों की चर्चा के बावजूद इस आखिरी लिस्ट में भी दोनों के नाम नहीं हैं. चौथी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का नाम जारी कर बीजेपी ने 68 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिये हैं. जबकि दो सीट सहयोगी दलों को दी गई है. अब चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी, बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ताकत झोंकने में जुट गई है. इन सबके बीच सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है.