दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए. बीजेपी ने भी महिलाओं के लिए कुछ वादे किए और कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए महीने दिए जाएंगे. वहीं, आयुष्मान योजना और दिल्ली सरकार की ओर से मिलाकर 10 लाख तक का फ्री इलाज दिया जाएगा. वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदम पार्टी की नकल करार दिया. केजरीवाल ने तंज कसते हुए पूछा कि, बीजेपी फ्री की रेवड़ी क्यों बांट रही है.