scorecardresearch

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव में BJP के कई बड़े वादे, AAP ने उठाए सवाल

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कई बड़े ऐलान किए. बीजेपी ने भी महिलाओं के लिए कुछ वादे किए और कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए महीने दिए जाएंगे. वहीं, आयुष्मान योजना और दिल्ली सरकार की ओर से मिलाकर 10 लाख तक का फ्री इलाज दिया जाएगा. वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी के संकल्प पत्र को आम आदम पार्टी की नकल करार दिया. केजरीवाल ने तंज कसते हुए पूछा कि, बीजेपी फ्री की रेवड़ी क्यों बांट रही है.