scorecardresearch

Delhi Elections 2025: दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आरोपों पर क्यों गरमाई दिल्ली की सियासत ? जानिए

आप के आरोपों के बाद बीजेपी ने एलजी को खत लिखकर मामले की जांच करने को कहा. एलजी ने भी मामले को गंभीरता से लिया और एसीबी को मामले की जांच करने का आदेश दे दिया, इसी बीच संजय सिंह ने भी ACB पहुंच कर अपनी एक शिकायत दर्ज कराई. अब सवाल है कि नतीजों से पहले आरोपों पर क्यों गरमाई दिल्ली की सियासत ? ACB की टीम मामले की जांच करने के लिए केजरीवाल के घर पहुंच गई. लेकिन वहां ACB टीम को एंट्री ही नहीं मिली. इस दौरान वहां खूब ड्रामा हुआ.