दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी में जहर को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जंग जारी है. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिखाया कि हरियाणा का पानी पी सकते हैं. लेकिन दिल्ली की यमुना का पानी पीने लायक नहीं है. वहीं केजरीवाल ने भी चुनाव आयोग को यमुना का पानी पीने की चुनौती दे डाली. इसी बीच दिल्ली की सियासत में ईलू-ईलू की भी एंट्री हो गई है. केजरीवाल कह रहे हैं कि BJP और कांग्रेस में ईलू-ईलू चल रहा है. तो बीजेपी कह रही है कि, कांग्रेस और आप में ईलू-ईलू चल रहा है. जबकि आम आदमी पार्टी के सात विधायकों ने पार्टी छोड़कर केजरीवाल को तगड़ा झटका दे दिया. ये वो विधायक हैं जिनका टिकट केजरीवाल ने काट दिया था.