दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे का ऐलान होगा, लेकिन उससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए जुबानी हमले कर रहे हैं. पहले दोनों के बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर खूब घमासान चला और अब दिल्ली की झुग्गयों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी दिल्ली के शकूर बस्ती की झुग्गियों को तोड़ देगी. वहीं उप राज्यपाल ने केजरीवाल के बयान को बेबुनियाद बताया है.