scorecardresearch

आखिरकार खत्म हुआ किसान आंदोलन, हटने लगे टेंट, देखें

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक साल से ज्यादा समय से चल रहा किसान आंदोलन आज खत्म हो गया और वहां से टेंट हटने शुरू हो चुके हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल के नवंबर से दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. 19 नवंबर को गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद से आंदोलन खत्म होने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं. देखें पूरी खबर.

The farmers who have been protesting against the farm laws for the last one year at various Delhi borders decided to end their agitation today. Farmers started removing their tents from the protest site at Singhu border. Watch this video to know more about this story.