इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल करने वालों को दिल्ली सरकार की ओर से चार्जिंग स्टेशन की सौगात दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 42 ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. इसे मिलाकर अब दिल्ली सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टेशनों की संख्या 53 हो गई है. दिल्ली सरकार की इस पहल से इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने वालों का जहां एक ओर फायदा होगा. वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी बढ़ावा मिलेगा.
Electric vehicle users have been given the gift of a charging station by the Delhi government. Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurated 42 EV charging stations. With this, now the number of electric vehicle stations of Delhi government has increased to 53. This initiative of the Delhi government will benefit the electric vehicle drivers on the one hand. On the other hand, electric vehicles will also get a boost.