scorecardresearch

Delhi Yamuna Clean: दिल्ली में यमुना के अच्छे दिन! बजट में रेखा सरकार ने यमुना की सफाई के लिए किया 500 करोड़ का ऐलान, जानिए कैसे होगी साफ?

दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया है. शाहदरा ड्रेन, जो दिल्ली का सबसे प्रदूषित नाला माना जाता है. उसकी सफाई शुरू हो गई है. यमुना की सफाई के लिए बड़ी मशीनें उतारी गई हैं. हालांकि, नोएडा में कुछ लोग बदरी को केमिकल युक्त पानी से साफ कर रहे हैं और गंदा पानी नदी में छोड़ रहे हैं.