scorecardresearch

Delhi School Mobile Ban : दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल नहीं ले जाने को लेकर जारी की एडवाइजरी, देखें रिपोर्ट

आज की खबर बच्चों में बढते मोबाइल फोन के क्रेज और उससे होने वाले नुकसान से जुडी है. डॉक्टर्स और जानकार ये बात लगातार समझा रहे हैं कि मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल स्कूली बच्चों के लिए ठीक नहीं. इसका असर उनकी पढ़ाई पर तो पड़ ही रहा है, उनकी मानसिक सेहत भी प्रभावित हो रही है. इसी चेतावनी को ध्य़ान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मोबाइल नहीं ले जाने की एडवाइजरी जारी की है

Today's news is related to the growing craze of mobile phones in children and the harm caused by it. Doctors and experts are constantly explaining that excessive use of mobile phones is not good for school children. Not only is it affecting their studies, their mental health is also getting affected. Keeping this warning in mind, the Delhi government has issued an advisory not to carry mobiles in schools.