scorecardresearch

Yamuna River Cruise: दिल्ली में क्रूज की सवारी का लुत्फ! सोनिया विहार से जगतपुर तक होगी 8 किमी की यात्रा

दिल्ली में यमुना की तस्वीर ना सिर्फ सुधरेगी... बल्कि इससे जल यातायात और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आने वाले समय में यमुना में क्रूज चलाने का प्लान भी है. इस क्रूज में आप 7 से 8 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे.. जाहिर है क्रूज चलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.