scorecardresearch

Delhi-NCR में सरकार ने Air pollution को रोकने के लिए उठाए ये कदम

दिल्ली में सर्दी के दौरान प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक संयुक्त बैठक हुई. जिसमें दिल्ली सरकार ने पूरे NCR में पटाखों पर बैन लगाने समेत कई सुझाव दिए. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की ओर से बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्री शामिल हुए. इस मीटिंग में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से गुहार लगाई कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए. इसके साथ ही पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में चलने वाली डीजल बसों पर भी रोक लगाई जाए. गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. जब तक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में प्रदूषण फैलाने वाले सोर्स पर एक्शन नहीं लेंगे तब तक ये कदम नाकाफी साबित होंगे.

Kejriwal government's took this action plan to stop air pollution in Delhi. Environment minister of many states attend the meeting.