दिल्ली सरकार ने गर्मी से निपटने के लिए हीट एक्शन प्लान के तहत 3000 डिजिटल वॉटर बैंक लगाने की घोषणा की है. ये बैंक AI तकनीक से लैस हैं, पानी की गुणवत्ता (TDS, pH) दर्शाते हैं और पानी के उपयोग व बर्बादी पर नजर रखते हैं. इसका लक्ष्य है, "कम से कम पानी वेस्टेज के साथ एकदम स्वच्छ पानी देना" इनका फोकस जेजे क्लस्टर और बिना पाइपलाइन वाले इलाकों पर भी रहेगा ताकि सभी दिल्लीवासियों को साफ पानी मिल सके.