दिल्ली में भीषण गर्मी ने पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है. बढ़ती गर्मी से राहत देने के लिए दिल्ली सरकार ने 'हीट एक्शन प्लान' तैयार किया है. इस प्लान के तहत स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा, पानी की बर्बादी रोकी जाएगी और विभिन्न स्तर के हीट अलर्ट जारी होंगे. मुख्यमंत्री ने पानी की किल्लत दूर करने हेतु 1111 पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.