दिल्ली और आसपास भीषण गर्मी पड़ रही है, रविवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो इस सीजन के औसत से 4.3 डिग्री अधिक है और पिछले 3 साल का रिकॉर्ड है. दिल्ली सरकार ने गर्मी के प्रकोप से निपटने के लिए 'हिट एक्शन प्लान' लागू किया है. इस प्लान के तहत स्कूलों के समय में बदलाव, पानी की बर्बादी पर रोक, और जरूरत पड़ने पर रेड, ऑरेंज, और येलो अलर्ट जारी करने का प्रावधान है. सरकार ने पानी की किल्लत दूर करने के लिए 1111 पानी के टैंकर भी रवाना किए हैं और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में पानी के पाउच व ओआरएस उपलब्ध कराने की सिफारिश की है.